योगगुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी की अनूठी पहल गरबों में योग प्रचार

योगगुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी की अनूठी पहल गरबों में योग प्रचार -: 
योग के प्रचार प्रसार हेतु निरन्तर नित नए नवाचारों के कारण अपनी अलग पहचान रखने वाले योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा उज्जैन के सबसे विराट गरबा कार्यक्रम डांडिया 2022 नानाखेड़ा स्टेडियम के मंच पर हठ योग की प्रस्तुति करवा कर नागरिकों को योग के प्रति जन जागृति का अनूठा कार्य किया । उज्जैन योग इंस्टीट्यूट के मात्र 11 वर्ष के गोल्ड मेडलिस्ट योग खिलाड़ी गर्व मालवीय द्वारा गरबा मंच पर लगातार हठ योग के आसानो की प्रस्तुति से उपस्थित हजारों नागरिकों को आश्चर्यचकित कर दिया । मंच से आग्रह किया गया कि आप अपने परिवार सहित नियमित जीवन मे योग को अवश्य अपनाएं । पूर्व में भी योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी भागवत कथाओं में योग शिविर के अनूठे आयोजन कर चुके है । कार्यक्रम संचालक चन्द्र विजय सिंह चौहान ने कहा कि योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने अनेक लोगो को रोगों से मुक्त किया है लोगो के अनुभव हम सोशल मीडिया पर देखते है साथ ही योग को घर घर तक ले जाने के लिए डॉ.त्रिपाठी सतत प्रयास रत है । कोरोना काल मे योग के माध्यम से उन्होंने 700 कोरोना मरीजों को ऑनलाइन योग करवाया था । साथ ही विश्व कीर्तिमान में उज्जैन का नाम शामिल कर हम सभी को गौरवांवित किया है । मंचासीन अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इकबाल सिंह गांधी जी ,महिला मोर्चा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मीना जोनवाल जी ,रिंकू बैलानी जी ,योगाचार्य सुरेखा तंवर जी ,abvp संगठन मंत्री पीयूष सोनी जी ,राजेन्द्र जोशी जी ,राजश्री जोशी जी ,बुद्धि प्रकाश सोनी जी ,राजेश चौधरी जी ,गीता चौधरी जी आदि उपस्थित थे । 

समिति अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौड़ जी ,उपाध्यक्ष चन्द्र विजय सिंह चौहान जी छोटू बना, सचिव शानू टांक जी ,कोषाध्यक्ष दीपक बैलानी जी, राजकुमार कैरोल जी ,मंत्री योगेश राठौर जी सेवानिवृत्त फौजी ,मंत्री राजेश आंजना जी ,उपाध्यक्ष तुषार पंवार जी ,उपाध्यक्ष महिपाल सिंह उमठ जी ,मंत्री अमित शर्मा जी ,सह कोषाध्यक्ष सुनील बामनिया जी ,मीडिया प्रभारी आशीष जैन जी मीडिया सहप्रभारी शुभम परमार जी ,मयंक टांक जी ,ऋतुराज सिंह जी ,चंद्रपाल दिखित जी आदि जन उपस्थित थे ।