शासन द्वारा अधिकृत राज्य योग प्रतियोगिता में डॉ.त्रिपाठी मुख्य जज -
खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में किया गया । आयोजन ने योग के राष्ट्रीय निर्णयाक योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी को मुख्य निर्णयाक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी । करीब 25 से अधिक मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से आये जजों की दो पैनलों में डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी को मुख्य जज की भूमिका प्रदान की गयी । योग की ट्रेडिशनल ,आर्टिस्टिक सिंगल ,आर्टिस्टिक पेयर,रिदमिक पेयर प्रतियोगिता में डॉ.त्रिपाठी एवं उनकी पैनल द्वारा चयनित योग खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । 2 दिवसीय योग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 37 जिलों से चयनित होकर आये 400 योग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमे से विजेता रहे खिलाड़ियों को 108 मेडल प्रदान किये गए । मेडल तालिका के अनुसार जबलपुर प्रथम स्थान ,इंदौर द्वितीय स्थान एवं उज्जैन तृतीय स्थान पर रहा । कार्यक्रम के अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ,महापौर मालिनी राय ,अरुण भट्ट ,अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ,पुष्पांजलि शर्मा ,आरती पाल ,सचिव दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे ।