योग के विश्व कीर्तिमान धारकों का सम्मान -:
उज्जैन -भारत माता मंदिर के सुदर्शन सभागृह में देश भर से आये योग के विश्व कीर्तिमान धारकों को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मान किया गया ।विश्व योग दिवस पर मात्र 15 मिनिट 57 सैकेंड में 82 योग साधको द्वारा लगातार 6150 सूर्य नमस्कार कर विश्व कीर्तिमान स्थापित कर देश एवं उज्जैन का नाम गौरवांवित किया था । योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो हेतु नगर निगम उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल जी एवं सभापति कलावती यादव जी द्वारा योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी एवं योगाचार्य सुरेखा तंवर जी का विशेष सम्मान किया गया । हास्य योग के माध्यम से नागरिकों को तनाव मुक्त करने वाले स्वामी मुस्कराके शैलेंद्र व्यास जी को "आनंद श्री" की उपाधि से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज ,न्यायाधीश वीरेंद्र जोशी जी , गुरु डॉ.शरद नागर जी ,वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर नातू जी ,महापौर मुकेश टटवाल जी ,सभापति कलावती यादव जी ,नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी जी ,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रो.चिंतामणि मालवीय जी ,वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर नातू जी ,भाजपा महामंत्री विशाल राजोरिया जी ,भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं पार्षद रामेश्वर दुबे जी ,भाजपा नगर उपाध्यक्ष धनंजय शर्मा जी ,भारतीय रेलवे राष्ट्रीय कमेटी सदस्य प्रकाश त्रिवेदी जी ,अजा मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय जी ,वैकल्पिक चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अकील खान जी,किसान नेता चन्द्र विजय सिंह चौहान ,शासकीय योग शिक्षक संघ के अध्यक्ष सीपी जोशी जी,ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज की डायरेक्टर नीलम खत्री जी ,पर्यावरणविद डॉ.प्रतिमा जोशी जी समाजसेवी प्रीति गोयल जी आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमनवेल्थ गेम्स 1980 कनाडा में वेटलिफ्टिंग के सिल्वर मेडलिस्ट एवं योग गुरु डॉ.शरद नागर जी ने की एवं संचालन स्वामी मुस्कराके शैलेन्द्र व्यास जी ने किया एवं आभार वैभव बंसल जी द्वारा किया गया ।