शा.पॉलिटेक्निक कॉलेज में योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा योग प्रशिक्षण

शा.पॉलिटेक्निक कॉलेज में योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा योग प्रशिक्षण -: 

आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर देशभर की ऐतिहासिक स्थलों एवं प्रमुख महाविद्यालयों में 8 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में
उज्जैन के प्रतिष्ठित एवं 1955 में स्थापित 
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसका आज दिनांक 24 जून 2022 को समापन किया गया । समापन अवसर पर 
आयोजित योग शिविर में उज्जैन के ख्याति प्राप्त 
योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से एडवांस योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया । शिविर में बड़ी संख्या में ऐसे युवा शामिल थे जो सेना एवं पुलिस भर्ती की नियमित तैयारी कर रहे है । योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने तनाव प्रबंधन हेतु सर्वप्रथम योग की भूमिका पर प्रकाश डाला तनाव हेतु उत्तरदायी हार्मोन्स कोर्टिसोल ओर एड्रेनलिन हार्मोन को योग की मदद से कैसे नियंत्रित किया जा सकता है इस विषय में उन्होंने योग शाला में ही प्रैक्टिकल डेमो भी प्रदान किया तत्पश्चात योग के माध्यम से कैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में फिजिकल टेस्ट को पास किया जा सकता है इस हेतु उन्होंने एडवांस योग के आसानो का अभ्यास कराया । प्रत्येक आसानों की बारीकियों से सभी को अवगत कराया । मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ.आर .सी गुप्ता 
ने योग को जीवन के एक अनिवार्य अंग के रूप में अंगीकार करने हेतु सभी से आह्वान किया । आईआईटी इंदौर में तनाव प्रबंधन विषय पर अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके स्ट्रेस गुरु प्रो.विष्णु नारायण सक्सेना के मार्गदर्शन में ही इस योग शिविर का आयोजन किया गया । प्रो. सक्सेना ने कहा की योग ही एक ऐसा विज्ञान है जो आज की दौड़ भाग भरे जीवन में हमे तनाव मुक्त रख सकता है। प्रो.सक्सेना ने आज समापन कार्यक्रम का संचालन किया एवं योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड में उज्जैन का नाम शामिल करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रस्तुत की । कार्यक्रम समन्वयक सुरेश जीनवाल (कॉलेज डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन ) ने अतिथियों का स्वागत किया । जे.एस. डाबर द्वारा अतिथि परिचय प्रदान किया गया । उज्जैन योग संघ के उपाध्यक्ष योगाचार्य जितेंद्र चौहान द्वारा योग शिविर के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया गया ।