नेट जेआरएफ योग क्या है net jrf yog yoga

नेट जेआरएफ योग क्या है -: 

अनेक साधक मुझसे प्रश्न करते है कि सर यह योग नेट जेआरएफ क्या है ? उन सभी के प्रश्नों को संकलित कर यह लेख आप सभी के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ । इस समय अनेक स्टूडेंट्स मेरी ऑनलाइन योग नेट जेआरएफ तैयारी क्लास में जुड़ रहे है । यह भारत की सबसे कठिन एवं लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है । आपने जिस विषय मे मास्टर डिग्री की हुई है उसी विषय हेतु आप नेट जेआरएफ परीक्षा में शामिल हो सकते है । योग नेट जेआरएफ में शामिल होने के लिए आपको योग में एम ए या योग में एमएससी होना या अंतिम वर्ष का विद्यार्थी होना आवश्यक है ।
विषय के गहन अध्ययन के बाद ही आप इस परीक्षा में चयनित हो सकते है । प्रति 6 माह में  देशभर में लगभग 12 लाख विद्यार्थी शामिल होते है ।इस परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है क्योंकि इस परीक्षा में शामिल होने वाले 6 प्रतिशत ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं।


नेट जेआरएफ -: 
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद  के योग्यता के लिए एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड (JRF) के लिए जो परीक्षा होती है उसे “National Eligibility Test(NET)” कहते हैं।
“Junior research fellowship (JRF)” एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी अगर आगे एम.फिल या पीएचडी करता है तो उसे शासन द्वारा वृहद स्तर पर आर्थिक सहायता दी जाती है।हिंदी में इसे “राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा” कहते हैं।

जो उम्मीदवार NET की परीक्षा देता है वह असिस्टेंट प्रोफेसर के पद लिए योग्य बन जाता है और उसे जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड का लैटर भी मिलता है।एक्साम में चयनित होने पर आपको यह प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्राप्त होते है । 

परीक्षा का इतिहास -: 
पहले NET JRF की परीक्षा CBSC के जरिए कराई जाती थी लेकिन अब यह परीक्षा UGC की तरफ से “National Testing Agency (NTA)” के जरिए कराई जाती है। यूजीसी वही संस्था है जो यूनिवर्सिटी को मान्यता प्रदान करती है । इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद आप आसानी से PhD में एडमिशन ले सकते हैं क्योंकि इसके बाद PhD के लिए किसी और परीक्षा की जरूरत नहीं होती।

योग्यता -: 
पोस्ट ग्रेजुएशन में सामान्य वर्ग के विद्यार्थीयों के कम से कम 55% प्रतिशत होने चाहिए जबकि अन्य कैटेगरी के 50%  ही अंक अनिवार्य है ।

रनिंग स्टूडेंट्स भी ले सकते है भाग -: 

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपने पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है और उनका रिजल्ट नहीं आया है, वे भी इस परीक्षा के फॉर्म को भर सकते हैं । सिलेक्ट होने के बाद ऐसे उम्मीदवार के पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंक आने (अन्य कैटेगरी हेतु 50%) के बाद ही नेट जेआरएफ के रिजल्ट को मान्य किया जायेगा।

उम्र की सीमा -: 
जेआरएफ की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 वर्ष  से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), SC, ST, PwD महिलाओं और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 5 साल तक की छूट दी गई है।

ऐसे उम्मीदवार जिनको रिसर्च का एक्सपीरियंस हो उन्हें उतने वर्षों की छूट दी जाती है जितने वर्षों तक उन्होंने रिसर्च किया है।
ऐसे उम्मीदवारों को अपने रिसर्च का सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है तभी उन्हें उम्र सीमा में छूट मिलती है।

जिन उम्मीदवारों के पास L.L.M. की डिग्री है उन्हें अधिकतम आयु सीमा से 3 वर्ष और अधिक की छूट मिलती है।
ऐसे उम्मीदवार जो सशस्त्र बलों में काम कर चुके हैं उन्हें 5 वर्ष तक की छूट मिलती है।


पेपर कैसे होते है -: ऑनलाइन बहुविकल्पीय परीक्षा प्रणाली से परीक्षा होती है जिसमे 2 विषय होते है । पहला विषय शोध एवं शिक्षण अभिवृति सभी के लिए अनिवार्य है जिसमे कुल 50 प्रश्न आते है प्रत्येक प्रश्न का 2 नम्बर होता है । यह विषय सभी के लिए अनिवार्य होता है । 
इस पेपर को बस क्वालीफाई करना होता है और चयनित होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 40% अंक लाने होते हैं।

आरक्षित कैटेगरी (PwD/ sc/ st/ OBC-NCL/ ट्रांसजेंडर) के उम्मीदवारों के चयनित प्रतिशत 35% निर्धारित किया गया है।


प्रत्येक विद्यार्थी के चुने हुए सब्जेक्ट के अनुसार ही उसका NET JRF का दूसरा पेपर होता है। योग वालो के लिए दूसरा पेपर योग का होता है ।चुने हुए विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और एक प्रश्न 2 अंक का होता है अर्थात् कुल 200 अंकों का दूसरा पेपर होता है।
इस पेपर में भी सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होते हैं।
दोनों पेपर मिलाकर NET JRF की exam duration कुल 3 घंटे (180 मिनट) होती है।


छात्रवृत्ति कितने रुपये की मिलती है -: 
एम फिल या पीएचडी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी को रिसर्च के लिए लगभग 31,000 रुपए हर महीने की छात्रवृत्ति मिलती है ।

अगर विद्यार्थी एम फिल या पीएचडी की 2 साल की पढ़ाई में बेहतरीन रिसर्च करता है तो उसे सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF) के लिए मान्य कर दिया हैं और उसकी रिसर्च समय अवधि को 3 साल के लिए बढ़ा दिया जाता है।तीन साल के इस बढ़े हुए समय अवधि में विद्यार्थी को 35,000 रुपए प्रति महीने की छात्रवृत्ति मिलती है ।


नेट करने के बाद Assistant Professor हेतु योग्य माना जाता है -: 

Net JRF qualify करने के बाद उम्मीदवार यूजीसी के द्वारा मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर को ग्रेजुएशन कर रहे बच्चों को पढ़ाने का मौका मिलता है।

सैलरी कितनी होती है -: 

एक जूनियर असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 25,000 से 40,000 रुपए तक होती है। प्रमोशन होने के बाद सैलरी बढ़ती भी है। अलग अलग यूनिवर्सिटी में अलग अलग सैलरी है अनेक यूनिवर्सिटी में यह सैलरी 50 हजार से भी अधिक होती है । 


अगर आप प्रोफेसर नहीं बनना चाहते तो भी PSU कंपनियों में काम कर सकते हैं।PSU कंपनियां हर साल NET JRF qualified candidates को जॉब देती हैं।

इन कंपनियों में NET JRF qualified candidates के लिए फाइनेंस, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, ह्यूमन रिसोर्स आदि क्षेत्रों में कई सारी नौकरी उपलब्ध होती हैं।


आप अपनी खुद की रिसर्च लैब शुरू कर सकते हैं।
JRF award के कारण किसी भी नौकरी में आपको अन्य लोगों की तुलना में अधिक महत्व दिया जायेगा।
आप अपने विषय के विशेषज्ञ बन सकते हैं।
आप लेखक के तौर पर कोई पुस्तक भी लिख सकते हैं जिसमें अपने रिसर्च से जुड़े अनुभव को बता सकते हैं।

फार्म फीस -: 
 General category के लिए UGC NET के एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 1100 रुपए होती है।100 रु ऑनलाइन चार्ज लगता है । OBC और EWS category के लिए UGC NET के एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 500 रुपए होती है।SC/ST /pwd category के लिए UGC NET के एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 275 रुपए होती है?


NET JRF के दोनों एग्जाम में किसी भी तरह की नकारात्मक मार्किंग नहीं होती है।(नेगेटिव मार्किंग )


अगर आपने यूजीसी नेट की परीक्षा JRF award के लिए दी है तो उसकी validity 3 साल तक मान्य होगी। 3 वर्ष बाद यह स्वत: समाप्त मानी जायेगी । जबकि अगर आपने यूजीसी नेट की परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए दी है तो उसकी validity पूरे जीवन भर रहेगी।
यदि आप दोनों परीक्षा हेतु पात्र है तो दोनों में एक साथ भी आपका चयन हो सकता है । 


UGC NET का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहता है।


प्रतिवर्ष जून एवं दिसम्बर अर्थात एक साल में 2 बार परीक्षा का आयोजन किया जाता है । 

अगर आप JRF qualify कर लेते हैं तो आपका NET भी qualify माना जायेगा। थोड़े कम अंक में नेट चयनित हो सकते है लेकिन जेआरएफ के लिए अधिक अंक लाने होते है ।


कटऑफ -: अलग अलग कैटेगरी में कटऑफ अलग अलग होता है । उदाहरण के लिए जनरल 300 में से 215 -220अंक ओबीसी 300 में से 180 -190 अंक एससी 300 में से 170 -180एसटी 300 में से 150 -160 आदि । 

लेखक -: योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी 9977383800 डायरेक्टर उज्जैन योग इंस्टीट्यूट