जहां नारी का सम्मान होगा वही ईश्वर का वास होगा -: योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी

जहां नारी का सम्मान होगा वही ईश्वर का वास होगा -: योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी 

यूआईपीएस एवं उज्जैन योग इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया मातृ शक्ति का सम्मान -: 

उज्जैन इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एवं उज्जैन योग इंस्टीट्यूट द्वारा आज मक्सी रोड़ रणकेश्वर धाम सेंटर पर महिला दिवस के उपलक्ष्य में मातृ शक्ति का सम्मान किया गया । यूआईपीएस द्वारा महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट हेतु नियमित कार्य किया जा रहा है जिसमे महिलाओं को रोजगार उन्मुखी कोर्स योग ,ब्यूटी पार्लर ,खाद्य सामग्री निर्माण ,सिलाई ,बुटीक ,
कम्प्यूटर परीक्षण ,आदि की नियमित ट्रेनिंग प्रदान की जाती है । साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी कराई जाती है । 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि धरती पर ईश्वर की प्रतिनिधि है । जिन घरों में नारी को सम्मान दिया जाता है वो घर स्वर्ग बन जाते है । भारतीय संस्कृति में नारी को आदिमाया शक्ति का रूप माना है। विवाह के उपरांत कोई भी पूजा पत्नी के सहभाग के बिना पूर्ण नहीं होती। भारतीय संस्कृति में में देवी-देवताओं के नाम भी लक्ष्मी-नारायण,सीता-राम,राधे-श्याम,गौरी-शंकर इस प्रकार हैं।
जहां स्त्रियों को पुरुषों की अपेक्षा भी ऊंचा स्थान दिया है, वहां स्त्री-पुरुष असमानता की बात करना अर्थात स्त्रियों का अवमूल्यन करने जैसा है। महिलाओं के लिए एक दिन नहीं,अपितु प्रत्येक दिन मन वचन कर्म से सम्मान होना चाहिए । 

 

 #womansday #महिलादिवस #yoga