महिला दिवस पर योग इंस्टिट्यूट द्वारा नियमित योग साधक मातृ शक्ति का सम्मान -:
मातृ शक्ति साक्षात ईश्वर का स्वरूप है-: योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी
उज्जैन योग इंस्टीट्यूट द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नियमित योग साधना करने वाली मातृ शक्ति का सम्मान टॉवर चौक फ्रीगंज स्थित सेंटर पर किया गया । कार्यक्रम का एक साथ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संचालन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि मातृ शक्ति का सम्मान हर जगह होना चाहिए । उनके बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है ।परमपिता परमात्मा ने मातृ शक्ति को अनेक कार्य एक साथ करने में दक्ष बनाया है । धरती पर मातृ शक्ति साक्षात ईश्वर का स्वरूप है । जो कि मां के रूप में जन्मदाता है हमारा पालन ,पोषण करती है बहन के रूप में हमारा ख्याल रखती है । पत्नी के रूप में हर कदम साथ निभाती है । बेटी के रूप में जीवन खुशियों से भर देती है ।
हम सभी मातृ शक्ति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है । महिला योग साधको को रेखा पंथी ,ज्योति श्रीवास्तव ,राममूर्ति शर्मा ,उर्मिला ठाकुर ने पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेखा तँवर ने किया कार्यक्रम का आभार वृत्तिका जोशी ने माना ।