योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो हेतु योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी का सम्मान -:

योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो हेतु योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी का सम्मान -: 
योग प्रशिक्षीत शिक्षक संघ उज्जैन एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की स्वतंत्र निदेशक डॉ.एच आर लता के प्रथम नगर आगमन पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भारत स्काउट जिला संघ कार्यालय टावर  फ्रीगंज पर  कार्यक्रम आयोजित हुआ इस दौरान योग के क्षेत्र में सतत सक्रिय एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी का साफा एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया । योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी कोरोना काल मे 700 से अधिक कोरोना मरीजों को निशुल्क ऑनलाइन योग कक्षाओं के माध्यम से कोरोना मुक्त कर चुके है । साथ ही योग लेखन से वे योग जागृति हेतु सतत प्रयासरत है । कार्यक्रम में संबोधन के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि वो योग गुरु डॉ.त्रिपाठी के कार्यो से बहुत प्रभावित है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की स्वतंत्र निदेशक डॉ.एच आर लता ने कहा कि मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के उत्कृष्ट योग कार्यो की जानकारी प्राप्त होती है । वे योग के माध्यम से रोगों से पीड़ित मानव जाति की सेवा हेतु सतत प्रयासरत है ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाइड के प्रांत उपाध्यक्ष प्रकाश चितौड़ा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा ,भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी , योग प्रशिक्षित शिक्षक संघ के योगाचार्य सीपी जोशी ,अध्यक्ष डॉ.कैलाश बारोड ,अनोखी लाल शर्मा, सुरेश पाठक आदि उपस्थित थे । अतिथि परिचय के दौरान योगाचार्य सीपी जोशी ने बताया कि डॉ.लता मधुमेह उन्मूलन एवं कैंसर रोकथाम हेतु राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रमों का संचालन करने के साथ साथ ,एस व्यासा योग यूनिवर्सिटी की मध्यप्रदेश प्रभारी भी है । कार्यक्रम में Manmohan Tiwari जी ,
Purushottam Sharma  जी , प्रवीण कुमार पंड्या जी Vratika Joshi  जी डॉ.प्रवीण जोशी जी , Vivek Udgir जी का सक्रिय सहभाग रहा । कार्यक्रम संचालन अनोखीलाल शर्मा ने किया एवं आभार पुष्कर राज निगम ने माना । 
#yoga #yogainspiration #yogaprogram