योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के आह्वान पर 1000 योग साधक 21 हजार दीपक प्रवज्जलित कर बनाएंगे महाशिवरात्रि
योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के आह्वान पर 1000 योग साधक 21 हजार दीपक प्रवज्जलित कर बनाएंगे महाशिवरात्रि -:
महाशिवरात्रि पर महाकाल की नगरी उज्जैन भी इस बार मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या की तरह सजाने की तैयारी शुरू हो चुकी है । उज्जैन में 1 मार्च 2022 को आने वाली महा शिवरात्रि पर्व को दीपावली की तरह मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उज्जैन में 11 लाख दीपक प्रवज्जलित कर दीप उत्सव बनाया जाएगा । इस अवसर पर उज्जैन के योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने उज्जैन के योग साधको से आह्वान किया है कि प्रत्येक साधक अपने घर में 21 दीपक लगाकर आदि योगी भगवान शिव की नगरी उज्जैन में होने जा रहे विराट दीपोत्सव में सहभागिता करें । उन्होंने बताया कि योग की अनेक संस्थाओं के 1000 से अधिक योग साधक अपने निवास एवं प्रतिष्ठानों में 21 दीपक प्रवज्जलित कर 21 हजार दीपक प्रवज्जलन के लक्ष्य को पूर्ण करेंगे । साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि दीपक प्रवज्जलन के समय कुछ देर के लिए लाइट बन्द कर आदि योगी शिव का ध्यान करें । साथ ही विश्व कल्याण एवं कोरोना महामारी के सामूल खात्मे हेतु महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें ।
आप दीपोत्सव बनाते हुए सेल्फी अथवा फोटो उज्जैन योग संघ के वाट्सएप नम्बर 9977383800 पर भेज सकते है ।