आयुष मंत्रालय के अभियान में योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के आह्वान पर 43 हजार 693 सूर्य नमस्कार पूर्ण

आयुष मंत्रालय के अभियान में योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के आह्वान पर 43 हजार 693 सूर्य नमस्कार पूर्ण -: 


आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत पूरे देश में कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ,नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ,मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा एक दिन में 75 लाख नागरिकों को शामिल कर सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया । चुकी कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सामुहिक एकत्रितकरण का कोई कार्यक्रम नही किया जा सकता था । इसे ध्यान में रखकर नागरिकों को अपने ही घर से सूर्य नमस्कार करते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होना था । योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने अपने युट्यूब चैनल से एक वीडियो प्रसारित कर अभियान में शामिल होने के लिए नागरिकों से आह्वान किया । उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक सूर्य नमस्कार करते हुए वीडीयो ओर फोटो कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे उन्हें हाथों हाथ आयुष मंत्रालय द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा । योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के आग्रह पर मात्र 12 घण्टे में 3361 नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए । उन्होंने अपना सूर्य नमस्कार करते हुए वीडीयो ओर फोटो आधिकारिक बेबसाइड पर अपलोड कर अपने प्रणाम पत्र प्राप्त किये ।  3361 नागरिकों द्वारा (प्रत्येक सहभागी द्वारा 13 सूर्य नमस्कार किये गए) जिसके परिणाम स्वरूप 43 हजार 693 सूर्य नमस्कार पूर्ण किये गए । देश मे इस समय 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु 21 दिनी देशव्यापी आयोजन भी चल रहा है । योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नियमित सैकड़ो नागरिक इस आयोजन में भी सक्रिय सहभाग कर रहे है ।

#योग #750millionsuryanamaskar #75crsuryanamaskar #75करोड़ #सूर्यनमस्कार #suryanamaskar #SuryanamaskarChallenge #yoga #yogainspiration #yoganews #yogacommunity #yogaeverydamnday #yogachallenge #yogajourney #YogaPractice