विक्रम विश्वविद्यालय योग केंद्र द्वारा योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी का सम्मान

 विक्रम विश्वविद्यालय योग केंद्र द्वारा योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी का सम्मान -:



#विक्रम_विश्वविद्यालय दर्शन शास्त्र विभाग द्वारा संचालित #योग_केंद्र द्वारा योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन का नाम गौरवान्वित करने वाले #योग_गुरु #डॉमिलिन्द्रत्रिपाठी का सम्मान किया गया । हाल ही में विश्व योग दिवस के अवसर पर उनके द्वारा लिखित पुस्तक योग चिकित्सा का विमोचन हुआ था । जिसे भारत सहित
अमेरिका ,यूके ,स्पेन ,जर्मनी ,फ्रांस ,मेक्सिको ,इटली ,आस्ट्रेलिया ,कनाडा ,डेनमार्क ,जापान ,नार्थ आयरलेंड ,ब्राजील आदि देशों में भी लांच किया गया था ।

साथ ही कोरोना ग्रस्त मरीजों ,योग एथलीटों, को परामर्श हेतु कोरोना काल मे गठित कमेटी में योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी को एलोपैथी, हैम्योपेथी, आयुर्वेद के चिकित्सकों के साथ योग चिकित्सक के रूप में शामिल किया गया था । चुकी डॉ.त्रिपाठी विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व योगाचार्य है उनकी सफलता पर विक्रम विश्वविद्यालय के एम ए योग के वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा उनका आज गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया । साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में विक्रम विश्व विद्यालय के 3 विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया था उन्हें भी सम्मानित किया गया ।

विक्रम विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो.सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी उज्जैन के प्रतिभाशाली युवा है । यूनिवर्सिटी के योग विषय के विद्यार्थियों के लिए वो प्रेरणा स्त्रोत है । उनसे विद्यार्थियों को सीखना चाहिए । योग केंद्र की शिक्षक बिंदु सिंह पंवार ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि हमारे उज्जैन के योगचार्य आज राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन का नाम गौरवान्वित कर रहे है । हम आशा करते है कि उनका अमूल्य मार्गदर्शन विद्यार्थियों को समय समय पर मिलता रहेगा ।



इस अवसर पर मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.अजय वक्तारिया ने कहा कि योग गुरु डॉ.त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक योग चिकित्सा आज के दौर में बीमारियों से दुखी मानव जाति के कल्याण हेतु बहुत उपयोगी है । डॉ.त्रिपाठी ने कोरोना काल मे निशुल्क योग चिकित्सा ऑनलाइन शिविरों का आयोजन कर अनेक कोरोना मरीजो को कोरोना मुक्त होने में सहायता की ।



इस दौरान उज्जैन योग संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरू देवरा जी ,उपाध्यक्ष कृति दुबे जी ,डायरेक्टर माही चतुर्वेदी जी ,मयूर चतुर्वेदी जी ,धर्मेंद्र ठाकुर जी ,ब्रज राज डाबी जी ,अमित सिंह पवार जी, मोहित नागर जी, जसवंत सिंह चौहान जी, दीपशिखा जी ,नितिन मालवीय जी, पुलकित जी,अलका जी, सपना यादव जी संध्या शर्मा जी, श्वेताजी, शुभम शर्मा जी ,स्वाति जी एवं योग केंद्र के विद्यार्थी उपस्थित थे ।