योगाचार्य पं. मिलिन्द्र त्रिपाठी को योगा टीचर प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया । 

योगाचार्य पं. मिलिन्द्र त्रिपाठी को योगा टीचर प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया । 







आप सभी के आशीर्वाद से मुझे इस वर्ष के योगा टीचर प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है । यह सम्मान मेरे सभी मित्रों आशीर्वाददाताओं को समर्पित है । एवं यह सम्मान प्रदान करने के लिए योग स्पोर्ट्स फेडरेशन ट्रस्ट ऑफ इंडिया का ह्रदय से आभार । शानदार कवरेज के लिए उज्जैन के मेरे मीडिया साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद ।  -आपका अपना योगाचार्य पं.मिलिन्द्र त्रिपाठी 


मेरे गुरुदेव परमपूज्य डॉ शरद जी नागर , योग श्री परम् पूज्य राजेश्वर परमार , डॉ भानु प्रताप जी बुंदेला , श्रीमती बिंदु सिंह पंवार , बेदिया सर ,बड़े भाई मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के हाथों सम्मानित होना मेरे लिए गौरवशाली अनुभव है । 

उज्जैन योग संघ द्वारा आयोजित की गई एक दिवसीय योग परिचर्चा -: 

★उज्जैन के योग गुरु 79 वर्षीय श्री राजेश्वर परमार को "योग श्री" के सम्मान से सम्माननित किया गया । 
★परम् पूज्य योग विशेषज्ञ डॉ शरद नागर ,परम् पूज्य राजेश्वर परमार एवं पाणिनि संस्कृत महाविद्यालय के योग विभाग प्रमुख डॉ भानु प्रताप सिंह बुंदेला का व्याख्यान 
★योगगुरु बिंदु सिंह पंवार एवं योग गुरु पं.मिलिन्द्र त्रिपाठी को योग टीचर प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया । 
★डॉ अजय वक्तारिया उज्जैन योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये गए । 

उज्जैन में पहली बार विक्रम विश्वविद्यालय योग केंद्र ,पाणिनि संस्कृत महाविद्यालय ,माधव विज्ञान महाविद्यालय योग केंद्र के योग साधकों ने एक साथ मिलकर उज्जैन में एक दिवसीय योग परिचर्चा में हिस्सा लिया जिसका आयोजन योग के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों की सबसे बड़ी संस्था उज्जैन योग संघ ने किया । यह आयोजन देवास रोड़ स्थित योग भवन में किया गया । आयोजन के दौरान वेदों एवं उपनिषद में वर्णीत योग विषय पर पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभाग प्रमुख डॉ भानु प्रताप सिंह बुंदेला ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । इनके उपरांत 40 वर्षों से योग के क्षेत्र में कार्यरत 25 वर्ष केंद्रीय विद्यालय में योग गुरु के पद पर अपनी सेवा देने वाले देशभर के प्रमुख योग गुरुओं में जिन्हें सम्मलित किया जाता है  79 वर्षीय श्री राजेश्वर परमार ने सूक्ष्म यौगिक व्यायाम विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । परिचर्चा के अंत मे योग क्षेत्र में उज्जैन का गौरव , मध्यप्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं इंडिया वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सयुंक्त सचिव योग विशेषज्ञ डॉ शरद नागर ने प्राणयाम के विषय मे प्रयोगिक भाषा मे अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । श्री राजेश्वर परमार को वर्ष 2019-20 के योग श्री सम्मान से सम्मानित किया गया । योग शिक्षा के प्रचार प्रसार में अपने नियमित योगदान के लिए योग स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा योग टीचर प्राइड अवार्ड से बिंदु सिंह पंवार एवं पं. मिलिन्द्र त्रिपाठी को सम्मानित किया गया । सभी की सहमति से डॉ अजय वक्तारिया को उज्जैन योग संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में उज्जैन संभाग से आये 86 योग साधकों ने हिस्सा लिया । योग के नेशनल खिलाड़ी शुभम शर्मा ने योग के सबसे कठिन आसानो को करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में विक्रम यूनिवर्सिटी खेल विभाग प्रमुख वेदिया सर , मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने अपने अतिथि उद्बोधन में योग साधकों का हौसला बढ़ाया । 
योग के क्षेत्र में नियमित अपनी सेवाएं देने वाले जितेंद्र सिंह चौहान,महिमा नागर ,कृति दुबे ,अर्पित मीणा ,विष्णु सक्सेना ,अश्विन शर्मा ,नीला मोने आदि का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का आभार बिंदु सिंह पंवार ने माना ।